लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के स्कूलों में भी धमकी भरे मेल भेजे गए। इससे वहां अफरातफरी का माहौल कायम हो गया। हालांकि मामले की जानकारी पर एटीएस समेत पुलिस बम स्कायड लेकर मौके पर पहुंची और सघन चेकिंग की। गनीमत की बात रही कि वहां कोई बम नहीं मिला। फिलहाल टीमें मामले की जांच कर रही हैं।
जिले के गोमतीनगर के विबग्योर, सेंट मैरी, पीजीआई और आलमबाग के एलपीएस स्कूलों में सोमवार को धमकी भरे मेल पहुंचे। स्कूल प्रबंधन ने तत्काल स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी। बच्चों को कैंपस से बाहर निकाल दिया। पैरेंट्स को मैसेज भेजकर बच्चों को तुरंत घर ले जाने के लिए कह दिया। डीसीपी ईस्ट का कहना है कि बम से उड़ाने की धमकी लखनऊ के तीन नहीं, चार स्कूलों दो दी गई थी। ये स्कूल थाना पीजीआई, आलमबाग, गोमतीनगर और विभूतिखंड अंतर्गत आते हैं। सभी जगहों की जांच की गई। किसी भी तरह का संदिग्ध सामान अभी तक नहीं मिला है। सभी धमकी एक ही मेल आईडी से आई हैं। साइबर एक्सपर्ट्स, एटीएस और पुलिस टीम जांच में जुटी हैं। NIA से भी सहयोगा मांगा है। एसएचओ दीपक कुमार पाण्डेय ने बताया कि विबग्योर स्कूल मैनेजमेंट को बम की सूचना सुबह आठ बजे मिली। इस वक्त बच्चे स्कूल पहुंच रहे थे। स्कूल मैनेजमेंट ने तुरंत स्कूल बंद कर दिए। पुलिस को घटना की जानकारी नौ बजे मिली। स्कूल कैंपस की चेकिंग की जा रही है। डॉग स्क्वायड, बम निरोधक दस्ता और पुलिस मौजूद है। स्कूलों को खाली खरा दिया गया है।
खाली करा दिया स्कूल
विभूतिखंड के एसएचओ सुनील कुमार सिंह ने बताया कि सेंट मेरी में सुबह करीब 10:30 बजे बम की सूचना आई, उस वक्त बच्चों की क्लास चल रही थी। इस वक्त कैंपस में करीब एक हजार से ज्यादा बच्चे की क्लास चल रही थी। डॉग स्क्वायड, बम निरोधक दस्ता और पुलिस मौजूद है। स्कूल को खाली खरा दिया गया है। स्कूल मैनेजमेंट का भी कोई व्यक्ति अब स्कूल में नहीं है। सिर्फ गार्ड बाहर बैठे हैं।
विभूतिखंड के एसएचओ सुनील कुमार सिंह ने बताया कि सेंट मेरी में सुबह करीब 10:30 बजे बम की सूचना आई, उस वक्त बच्चों की क्लास चल रही थी। इस वक्त कैंपस में करीब एक हजार से ज्यादा बच्चे की क्लास चल रही थी। डॉग स्क्वायड, बम निरोधक दस्ता और पुलिस मौजूद है। स्कूल को खाली खरा दिया गया है। स्कूल मैनेजमेंट का भी कोई व्यक्ति अब स्कूल में नहीं है। सिर्फ गार्ड बाहर बैठे हैं।
Discussion about this post