गाजियाबाद। पूर्व केंद्रीय मंत्री संघप्रिय गौतम के बंद मकान पर चोरों ने धावा बोल दिया। चोर वहां से बिजली पैनल व फिटिंग समेत काफी सामान निकालकर ले गए। वारदात कब हुई, इसकी जानकारी पूर्व मंत्री को भी नहीं है। इत्तेफाक से वह घर देखने पहुंचे तो घटनाक्रम की जानकारी हुई। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है।
वैशाली सेक्टर-1 में पूर्व केन्द्रीय मंत्री संघप्रिय गौतम के बंद घर में दीवार कूदकर घुसे चोर ताला तोड़कर सभी सामान, टोंटी, दरवाजों की कुंडी, बिजली के पैनल, वायरिंग (तार), मेन हॉल के लोहे के ढक्कन, खिड़कियों की ग्रिल आदि चोरी कर ले गए। दर्ज एफआईआर में बताया कि घर फरवरी 2024 तक जल आयोग को किराये पर दिया। उसके बाद से खाली था। दो मई को घर देखने गए तो चोरी का पता चला। पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस
सहायक पुलिस आयुक्त इंदिरापुरम स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। इसी के जरिये पता लगेगा कि घटना कब की है। आसपास इलाके के लोगों से पूछताछ भी की जा रही है।
Discussion about this post