ग्रेटर नोएडा। स्क्रैप माफिया रवि काना को रिमांड पर लेने के बाद पुलिस उसे लेकर देहरादून पहुंची। यहां उसकी पत्नी का घर है। टीम ने उस घर की तलाशी ली तो वहां 10 लाख कैश बरामद हुआ। इतना ही नहीं तकरीबन तीन करोड़ रुपये की संपत्ति से जुड़े दस्तावेज भी मिले हैं। बरामद रकम समेत दस्तावेजों को सील करके पुलिस वापस लौट आई है। जबकि आज उसकी रिमांड की अवधि भी पूरी हो चुकी है।
नॉलेज पार्क थाना पुलिस ने स्क्रैप माफिया रवि काना को पांच दिन की रिमांड पर लिया था। जिसके बाद उससे लगातार पूछताछ की जा रही थी। रिमांड के आखिरी दिन पुलिस रवि काना को लेकर देहरादून स्थित पत्नी का घर पहुंची। पुलिस को मौके से एक डायरी भी मिली है। जिसमें लेनदेन का हिसाब लिखा हुआ है। नोएडा लौटी पुलिस ने नकदी और दस्तावेज की जांच शुरू कर दी है। पुलिस रवि काना और काजल से पूछताछ की रिपोर्ट पुलिस कमिश्नर को सौंपेगी।
काजल भेजी गई जेल
रवि की सहयोगी काजल की रिमांड की अवधि रविवार को ही पूरी हो गई थी। ऐसे में पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश किया। यहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है। कोर्ट में पेश करने से पहले पुलिस ने काजल का मेडिकल भी कराया।
Discussion about this post