बुलंदशहर। सर्पदंश से युवक की मौत के बाद अंधविश्वास में आए परिजनों ने उसकी लाश को गंगा में रस्सी से बांधकर रखा। परिवार वालों का मानना था कि इससे जहर उतर जाएगा और युवक जी उठेगा। हालांकि काफी देर तक ऐसा नहीं हुआ तो परिजनों ने गंगाघाट पर ही उसका अंतिम संस्कार कर दिया।
अनूपशहर के जयरामपुर कुदैना में 26 अप्रैल को मोहित कुमार (20) को खेत पर सांप ने काट लिया था। जिसकी सूचना उसने परिजनों को दी गई। परिजन उसे इलाज के लिए डॉक्टर के पास ले गए। आराम न मिलने के बाद परिजन उसे बायगिरों के पास ले गए, लेकिन उसकी हालत गंभीर होती गई। कुछ लोगों ने परिजनों को बताया कि सांप काटे व्यक्ति के शरीर को गंगा के प्रवाहित जल में रखने पर जहर उतर जाता है।
फिर प्रवाह में रखी लाश
इस अंधविश्वास में आकर परिजन युवक के शरीर को अवंतिका देवी स्थित गंगा घाट पर ले गए। यहां शव को गंगा पुल से बांधकर नदी के प्रवाह में रख दिया। सांस वापस ना आने पर बाद में वहीं उसका अंतिम संस्कार कर दिया।
Discussion about this post