बिजनौर। उत्तर प्रदेश के बिजनौर में मंगलवार को बड़ा हादसा हो गया। यहां चलती कार पर ट्रक पलट गया। इससे कार में आग लग गई और कार चला रहे व्यापारी की जलकर मौत हो गई। वहीं उनकी पत्नी व बहन समेत तीन बच्चे घायल हुए हैं। हालांकि इनकी हालत ठीक है, रेस्क्यू के बाद इन्हें निकाल लिया गया।
हादसा बिजनौर कोतवाली क्षेत्र के बैराज रोड पर हुआ। मेरठ-दिल्ली हाईवे पर एक ट्रक ने दूसरे ट्रक को साइड से टक्कर मारी। इससे चावल की बोरियों से भरे ट्रक का बैलेंस बिगड़ गया। वह सामने से आ रही अमेज कार पर पलट गया। पुलिस ने बताया कि इमरान (32) की हादसे में मौत हो गई। इमरान की पत्नी तबस्सुम (28), तीन बच्चे रिहान (7), ईशु (5), अमायरा (2) और बहन नजराना को रेस्क्यू कर लिया गया। इमरान हरियाणा के पानीपत का रहने वाला था। उसकी पानीपत की हाली कालोनी में हैंडलूम की फैक्ट्री है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, ट्रक कार के अगले हिस्से पर पलटा। इस वजह से इमरान स्टेयरिंग और सीट के बीच दब गया। बाकी कार के पिछले हिस्से पर बोरियां गिरी। ऐसे में पिछली सीट पर बैठे परिवार को ज्यादा चोट नहीं लगी। आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। उन्होंने बोरियां हटाई। कार का पिछला शीशा तोड़कर दो महिलाओं और बच्चों को बाहर निकाला। इतनी देर में कार में आग लग गई। थोड़ी देर बाद पुलिस और फायर बिग्रेड की टीम पहुंची।
बहन को विदा कराने आया था व्यापारी
इमरान की बहन नजराना की 18 अप्रैल को बिजनौर में शादी हुई थी। वह बहन को ससुराल से विदा कराने के लिए आया था। सुबह 4 बजे बिजनौर के रेहड़ से पानीपत के लिए रवाना हुआ। रास्ते में यह हादसा हुआ। इमरान की पत्नी ने बताया-हम पानीपत जा रहे थे। तभी एक ट्रक दूसरे ट्रक से टकराया, जिससे चावल से भरा ट्रक हमारी गाड़ी पर पलट गया। हमारा परिवार 25 साल से हाली कालोनी पानीपत में ही रहता है। रेहड़ में हमारा पैतृक घर है। ननद की विदाई के लिए रविवार को हम आए थे।
Discussion about this post