गाजियाबाद। जिले में कल यानी 26 अप्रैल को संसदीय सीट के लिए वोटिंग होगी। प्रशासन ने इसकी पूरी तैयारी कर ली है। दूसरे चरण के मतदान में इस बार चार लाख वोटर बढ़े हैं। 833 केंद्रों पर बनाए गए 3092 बूथों पर वोटर अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे। साल 2019 के मुकाबले ज्यादा वोट होने के कारण यहां वोटिंग परसेंट अच्छा होने की उम्मीद है।
जिले की लोकसभा में 27 लाख 15871 मतदाता है। साल 2019 में यह संख्या 23 लाख 57546 थी। यहां 833 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें 3092 बूथ है। इनमें से 608 मतदान केंद्र महत्वपूर्ण श्रेणी जबकि 37 संवेदनशील श्रेणी के अंतर्गत आते हैं। साहिबाबाद विधानसभा में 1127 और गाजियाबाद विधानसभा में 506 पोलिंग स्टेशन है। 2014 के लोकसभा चुनाव में गाजियाबाद में 56.96 प्रतिशत वोट पड़े थे जबकि 2019 में घटकर 55.86 प्रतिशत रह गए थे। इस बार जिला प्रशासन ने वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने के लिए काफी कोशिश की है।
पोलिंग पार्टियां हुईं रवाना
लोकसभा सीट को 29 जोन में बांटा गया है, जिन में 3092 बीएलओ 270 सुपरवाइजर 29 जोनल ऑफिसर और 195 सेक्टर ऑफिसर तैनात रहेंगे। कल कल 3919 ईवीएम और 4131 वीवीपेट मशीन लगाई गई है। पोलिंग पार्टियों को अपने-अपने मतदान केंद्र पर रवाना कर दिया गया है।
Discussion about this post