गाजियाबाद। चुनाव ड्यूटी के प्रशिक्षण से गैरहाजिर रहने वाले कर्मचारियों पर अब कार्रवाई शुरू हो गई है। ऐसे लापरवाह कर्मचारियों के खिलाफ अफसरों ने एफआईआर दर्ज कराई है। सीडीओ की ओर से यह कार्रवाई अमल में लाई गई है। इन सभी के खिलाफ विभागीय कार्रवाई को भी लिखा गया है।
लोकसभा चुनाव 2024 के तहत मोहननगर स्थित आईटीएस कॉलेज के 31 कमरों में 16 से 21 अप्रैल तक चल रहे चुनाव प्रशिक्षण में गैर हाजिर होने और कार्य में लापरवाही बरतने का सिलसिला थम नहीं रहा है। 18 अप्रैल को दो पालियों में होने वाले प्रशिक्षण में 3,216 कार्मिकों ने भाग लिया। दोनों पालियों के प्रशिक्षण में गैर हाजिर 167 कार्मिकों के खिलाफ सीडीओ ने प्राथमिकी दर्ज कराई है। कार्मिक प्रभारी निर्वाचन अभिनव गोपाल ने बताया कि प्रशिक्षण कार्यक्रम में पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी प्रथम, मतदान अधिकारी द्वितीय, मतदान अधिकारी तृतीय का प्रशिक्षण शुरू हुआ।
दोनों पालियों में नहीं आए कर्मचारी
प्रशिक्षण के दौरान दोनों पालियों में 26 पीठासीन अधिकारी, 23 मतदान अधिकारी प्रथम, 30 द्वितीय मतदान अधिकारी और 88 मतदान अधिकारी तृतीय अनुपस्थित रहे। सभी अनुपस्थित कार्मिकों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई करते हुए एफआईआर दर्ज करवा दी गई है।
Discussion about this post