गाजियाबाद। जिले में एक बार फिर दो लोगों से 8.10 लाख रुपए की साइबर ठगी का मामला सामने आया है। पुलिस ने दोनों मामलों में जांच पड़ताल शुरू कर दी है। इस बार साइबर ठगने एक व्यक्ति से शेयर ट्रेडिंग और दूसरे व्यक्ति से आईपीओ में इनवेस्ट करने के नाम पर ठगी की है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही साइबर अपराधियों से पीड़ितों की रकम वापस कराई जाएगी।
इंदिरापुरम इलाके के रहने वाले योगेश शर्मा ने पुलिस को दिए शिकायती पत्र में बताया कि उनके पास अज्ञात नंबर से व्हाट्सएप पर मैसेज आया जिस पर आईपीओ में निवेश करने को लेकर टेलीग्राम पर जुड़कर ट्रेनिंग लेने की बात कही गई। योगेश ने साइबर ठगों के जाल में फंस गए और उन्होंने टेलीग्राम पर ट्रेनिंग लेकर उनके द्वारा बताया गया एक ऐप अपने मोबाइल में डाउनलोड किया और आईपीओ में इन्वेस्ट कर अच्छा मुनाफा कमाने का के लालच में आकर 7.10 लाख जमा कर दिए। योगेश इन्वेस्ट किए गए पैसे निकालने का प्रयास किया है तो पैसे नहीं निकाल पाए तब उन्होंने टेलीग्राम और व्हाट्सएप पर संबंधित नंबरों पर संपर्क किया,लेकिन कोई रिप्लाई नहीं मिला तब उन्हें ठगी का एहसास हुआ और उन्होंने पुलिस को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की। दूसरा ठगी का मामला बजरिया रहने वाले चिराग के साथ हुआ। साइबर ठगों ने चिराग को शेयर ट्रेडिंग का लालच देकर अच्छी कमाई करने का झांसा दिया और चिराग से ₹100000 ठग लिए। चिराग को जब ठगी का एहसास हुआ तो उन्होंने साइबर थाना पुलिस से पूरे मामले की शिकायत की और अपने साथ हुई घटना की जानकारी दी।
खातों की कर रहे जांच
उधर दो लोगों से हुई ठगी की वारदात को लेकर एडीसीपी क्राइम सच्चिदानंद नहीं बताया कि दोनों मामलों में जांच पड़ताल की जा रही है यह भी जांच की जा रही है कि इन लोगों ने रुपए साइबर अपराधियों के खाते में कैसे ट्रांसफर किया है। जल्दी दोनों लोगों की रकम वापस करने का प्रयास किया जा रहा है।
Discussion about this post