ग्रेटर नोएडा। पाकिस्तान से नेपाल के रास्ते भारत आने वाली सीमा हैदर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इसमें उनके चेहरे पर चोटों के निशान दिख रहे हैं। इन्हें देख यही कयास लगाया जा रहा है कि उनके साथ मारपीट की गई है। हालांकि लोकल पुलिस सीमा हैदर के साथ ऐसी किसी भी घटना से इनकार कर रही है। सीमा ने इस वीडियो को फेक बताया है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में सीमा हैदर के साथ मारपीट की बात कही जा रही है। वीडियो में सीमा हैदर के चेहरे पर चोटों के निशान नजर आ रहे हैं। सीमा वीडियो में उन चोटों को दिखाते हुए नजर आ रही हैं, जिसमें नजर आ रहा है कि सीमा की आंखें सूजी हैं और चेहरे पर उदासी है।हालांकि स्थानीय पुलिस का कहना है कि इस तरह की कोई घटना उनके साथ नहीं हुई है।
पुलिस भी फेक बता रही वीडियो इस बात को लेकर जब स्थानीय पुलिस द्वारा सीमा हैदर से वार्ता की गई तो यह प्रकाश में आया कि सीमा हैदर का वायरल वीडियो फेक है। सीमा हैदर द्वारा यह बताया गया कि उनके साथ किसी के द्वारा कोई मारपीट नहीं की गई।
Discussion about this post