गाजियाबाद। नमो भारत ट्रेन के कास्टिंग यार्ड से लाखों का सामान चोरी हो गया। मामले की जानकारी पर साइट प्रभारी ने मुरादनगर ताने में मुकदमा दर्ज कराया है। वहीं पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही चोर पकड़े जाएंगे।
साइट प्रभारी अजय कुमार के मुताबिक, नमो भारत ट्रेन के कॉरिडोर निर्माण का कार्य लार्सन एंड टूर्बो द्वारा किया जा रहा है। लेंसर कंपनी द्वारा लार्सन एंड टूर्बो को सुरक्षा प्रदान करता है। मुरादनगर में ही कास्टिंग यार्ड है, जिसमें निर्माण सामग्री रखी जाती है। पिछले दिनों कास्टिंग यार्ड में चेकिंग की गई। सामान का मिलान किया गया। जिसमें बड़ी चोरी सामने आई। लाखों रुपयों का सामान गायब मिला। जिसमें ग्राइंडर, पंप, केबल, बैटरी समेत अन्य सामान था। सीसीटीवी फुटेज खंगाली लेकिन कोई साक्ष्य नहीं मिला। तब उन्होंने थाने में शिकायत दी।
करीबी की मिलीभगत की चर्चा
चर्चा है कि इस मामले में संस्था से जुड़े किसी करीबी की मिलीभगत है। वजह है कि वहां लगे सीसीटीवी में कोई भी सामान ले जाते नहीं दिखा है। जाहिर है कि जिसने भी चोरी की या कराई है, उसे कैमरों की सही लोकेशन की जानकारी थी और उन जगहों से बचकर चोरी की गई है। एसीपी मसूरी का कहना है कि केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। जल्द आरोपितों को गिरफ्तार कर घटना का पर्दाफाश किया जाएगा।
Discussion about this post