गाजियाबाद। घर में घुसकर पड़ोसी ने नाबालिग लड़की से दुष्कर्म की वारदात कर डाली। पीड़िता की मां जब घर पहुंची तो उसे पूरे मामले की जानकारी हुई। मां की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। वहीं पीड़िता को मेडिकल के लिए भेजा गया है।
घटना लोनी बार्डर थाना क्षेत्र की एक कोलनी की है। यहां 15 वर्षीय किशोरी अपनी मां और छोटे भाई के साथ रहती है। किशोरी के पिता का कुछ समय पहले देहांत हो गया था। किशोरी की मां आसपास घरों में सफाई का काम करती है। बुधवार दोपहर आरोपी पड़ोसी किशोरी को अकेला पाकर घर में घुस गया। किशोरी के साथ आरोपी ने दुष्कर्म किया। घटना के दौरान किशोरी का छोटा भाई बाहर खेल रहा था। किशोरी की मां जब घर पहुंची तो उसे इस घटना के बारे में पता चला।
मेडिकल रिपोर्ट्स का इंतजार
एसीपी अंकुर विहार भास्कर वर्मा ने बताया कि आरोपी समीर को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है मेडिकल से जुड़ी रिपोर्ट आने के साथ ही पीड़िता का कोर्ट में बयान दर्ज कराया जाएगा। इसके बाद आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।
Discussion about this post