गाजियाबाद। कार शोरूम में लगी आग ने देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया। मामले की जानकारी पर पहुंची फायर फाइटर्स की टीम ने बमुश्किल हालात पर काबू पाया। गनीमत रही कि वहां खड़ीं 20 नई कार आग की चपेट में आने से बच गईं।
लिंक रोड थाना क्षेत्र स्थित कार के शोरूम में सुबह करीब 5ः30 बजे भीषण आग लग गई। आग कार्यालय के हिस्से में लगी थी और जिस तरफ कारें खड़ी थी उस ओर तेजी से बढ़ रही थी। गनीमत रही कि अग्निशमन कर्मियों ने उस हिस्से को जलने से बचा लिया। इससे करीब 20 कारें जलने से बच गईं। मुख्य अग्निशमन अधिकारी राहुल पाल ने बताया कि फायर स्टेशन वैशाली में बुधवार सुबह इंडस्टियल एरिया साहिबाबाद में आग की सूचना मिली थी। इस पर चार फायर टेंडर टीमों के साथ मौके पर रवाना किए गए। घटनास्थल पर जाकर देखा तो आग बहुत तेज और धुआं बहुत ज्यादा था।
घंटेभर में पाया काबू
आग बहुत तेजी से फैल रही थी फायर यूनिट ने शीघ्रता से होज लाइन फैलाकर फायर फाइटिंग शुरू कर दी। फायर यूनिट ने लगभग 01 घण्टे की कड़ी मक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इसमें कोई जन हानि नहीं हुई।
Discussion about this post