गाजियाबाद। महिला से साइबर ठगों ने टास्क पूरा कर मोटी रकम देने के झांसे में लेकर 7.89 लाख की ठगी कर ली। मामले की जानकारी पर महिला ने साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
शक्तिखंड इंदिरापुरम निवासी अनीता कौल ने बताया कि उनके वाट्सएप नंबर पर कॉल आई। जिसमें आरोपियों ने दावा किया है कि पार्ट टाइम जॉब करके अच्छी कमाई की जा सकती है। यदि काम शुरू करना है तो दिए गए लिंक पर क्लिक किजिए। आरोपियों ने टास्क पूरा करने पर 150 रुपये उनके खाते में भेज दिए। इसके बाद उन्होंने दावा किया कि यदि वह इसमें कुछ पूंजी निवेश करेंगी तो और आमदनी बढ़ जाएगी। उनकी बातों में आकर उन्होंने पहले तीन हजार रुपये ट्रांसफर किए। फिर उनके कहने पर अलग अलग दिन 7.89 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए।
और रकम की थी डिमांड
आरोपी उनसे और रकम भेजने को कह रहे थे, लेकिन तब तक वह सब कुछ समझ चुकी थीं। मामले में उन्होंने साइबर थाने में शिकायत दी। पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी। इस बारे में एडीसीपी क्राइम सच्चिदानंद ने बताया कि मामले की जांच कराई जा रही है।
Discussion about this post