नोएडा। कुएं में मिली युवती की लाश की पुलिस ने शिनाख्त कर ली है। युवती का भाई पुलिस के पास पहुंचा और गहने व साड़ी देख कहा कि शव उसकी बहन का है। यह भी खुलासा किया कि वह पिछले मंगलवार को घर से निकली थी। इसके बाद से उसका पता नहीं था।
सेमरिया टोला में एक अज्ञात युवती का शव कुएं में मिला था। शव काफी सड़ गया था। उसके गर्दन में रस्सी के सहारे पत्थर बंधा था। काफी प्रयास के बाद भी उसकी शिनाख्त नहीं हो पाई थी। सोमवार को थाने पहुंचे सड़क टोला निवासी अवधेश ने युवती की पहचान अपनी बहन संतोषी (18) के रूप में की। अवधेश ने बताया कि संतोषी मंगलवार को बभनी के सड़क टोला गांव से निकली थी। इसके बाद वह नहीं लौटी। परिवार के लोग उसकी तलाश कर रहे थे। वह सेमरिया कैसे और किन परिस्थितियों में पहुंची, पुलिस इसकी पड़ताल कर रही है।
जल्द करेंगे केस का वर्कआउट
प्रभारी निरीक्षक सदानंद राय ने बताया कि मृतका की शिनाख्त की जा चुकी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा। सभी पहलुओं पर छानबीन की जा रही है। जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।
Discussion about this post