गाजियाबाद। पड़ोसन से एक मनचला अवैध संबंध बनाने का दबाव बना रहा है। इसी टेंशन में महिला का गर्भपात भी हो गया। मामले की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
एक कॉलोनी निवासी महिला ने बताया कि फरवरी माह में व्यापार करने के लिए पड़ोसी से एक लाख रुपये उधार लिए थे, छह माह में रुपये लौटाने का वायदा किया था। आरोप है कि अब व्यक्ति मार्च माह में ही रुपये वापस मांग रहा है। इतना ही नहीं उधार रुपये देने वाला व्यक्ति उससे अवैध सबंध बनाने का दबाव बना रहा है, बार बार होटल में चलने को कहता। आरोप है कि व्यक्ति ने इतना परेशान कर दिया कि महिला का गर्भपात हो गया। अवैध संबंध न बनाने पर आरोपी अंजाम भुगतने की धमकी दे रहा है।
कई पहलुओं पर जांच जारी
एसीपी नरेश कुमार ने बताया कि महिला की तहरीर पर व्यक्ति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। महिला का बयान दर्ज किया गया है। उसका मेडिकल टेस्ट भी कराया जाएगा। जांच में जो तथ्य सामने आएंगे, उनके आधार पर आगे की कार्रवाई होगी।