गाजियाबाद। दुकान दिलाने के बहाने एक व्यक्ति से 15 लाख की धोखाधड़ी की गई। बिल्डर ने रकम रख ली लेकिन दुकान नहीं दिलाई। रकम वापस मांगने पर जान से मारने की धमकी भी दी गई। घटना की तहरीर पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
शिकायतकर्ता अनुज ने पुलिस को बताया कि साल 2017 में वसुंधरा सेक्टर-15 में एक मेडिकल स्टोर का 32 लाख रुपये में सौदा किया था। डील होने पर उन्होंने शुरुआत में 15 लाख रुपये अलग-अलग किस्त में जमा कराए थे। आरोप है कि आरोपियों ने उनसे बैंक का कर्जा होने के बहाने करीब 9 लाख रुपये जमा करा लिए थे। 15 दिन का समय खत्म होने के बाद वह तहसील में रजिस्ट्री कराने गए तो वहां पता चला कि आरोपियों ने दुकान को पूर्व में ही किसी तीसरे व्यक्ति को बेच दी। धोखाधड़ी का पता चलने पर उन्होंने अपना तकादा किया तो आरोपी गाली-गलौज करने लगे। फिर जान से मारने की धमकी देकर उन्हें भगा दिया।
चार लोग किए नामजद
इंदिरापुरम एसीपी स्वतंत्र कुमार सिंह का कहना है कि शिकायत के आधार पर रामाकांत गुप्ता, रीना गुप्ता, आदित्य गुप्ता, उदित गुप्ता पर धोखाधड़ी और धमकी का मुकदमा दर्ज किया है। लेन-देन की जांच करके कार्रवाई होगी।