गाजियाबाद। धार्मिकस्थल के बाहर चप्पल रखने को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। गालीगलौज व मारपीट का वीडियो भी वायरल हुआ है। इसके बाद हरकत में आई पुलिस ने सात लोगों को हिरासत में लिया है। जबकि बाकी के हमलावरों की पुलिस तलाश कर रही है।
एसीपी वेव सिटी पूनम मिश्रा ने बताया की पुलिस ने सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो का संज्ञान लिया है। वीडियो में दिख रहा है कि थाना वेव सिटी के डासना उस्मान गढ़ी कॉलोनी में मस्जिद के बाहर कुछ लोग झगड़ रहे हैं। इस झगड़े के वीडियो का संज्ञान पुलिस ने सोशल मीडिया से लिया। इसके बाद पुलिस ने इसमें मुकदमा दर्ज किया है। मोबाइल सर्विलांस और पूछताछ के बाद सात लोगों को हिरासत में लिया है।
महिलाओं के सामने हाथापाई
पुलिस जांच में सामने आया है की डासना के उस्मान गढ़ी में मस्जिद के बाहर यह झगड़ा हुआ है। झगड़ा धार्मिक स्थल के बाहर चप्पल रखने को लेकर हुआ था। चप्पल रखने को लेकर हुए विवाद में दो पक्ष सामने सामने आ गए। पहले कहासुनी हुई और उसके बाद हाथापाई के साथ यह मामला मारपीट में बदल गया। मौके पर महिलाएं भी मौजूद थी आरोपियों ने उनकी भी शर्म नहीं की।
Discussion about this post