गाजियाबाद। यूरिया व वनस्पति मिलाकर नकली मावा तैयार कर रहे एक व्यक्ति को खाद्य विभाग व पुलिस ने छापामारी करके पकड़ा है। उसके पास से भारी मात्रा में नकली मावा समेक मावा बनाने का सामान बरामद हुआ है।
एसीपी मोदीनगर ज्ञानप्रकाश राय ने बताया कि सूचना मिली कि गांव कलछीना में यूरिया ,वनस्पति व अन्य मिलावटी करके मावा तैयार किया जा रहा है। मिलावटी मावा को दिल्ली सप्लाई करने की तैयारी की जा रही है। सूचना मिलते ही भोजपुर पुलिस ने खाद्य विभाग की टीम के साथ मिलकर गांव कलछीना में महबूब के मकान पर छापेमारी की कार्रवाई की गई। उन्होने बताया कि पुलिस ने मौके से तीन कुंतल मिलावटी मावा ,ढाई कुंतल चुराम,20 किलो बूरा ,20 किलो यूरिया,पांच वनस्पति के टीन कनस्तर,बरामद की है। पुलिस ने मौके से महबूब निवासी गांव कलछीन को गिरफ्तार कर लिया गया।
दो शातिर फरार, तलाश जारी
इसके अलावा पुलिस को मौका देखकर शाहाबुल उर्फ पिंटू ,हारुन निवासी गांव कलछीना मौका देखकर फरार हो गए। पूछताछ में महबूब ने बताया कि यूरिया ,वनस्पति तेल मिलाकर मावा तैयार किया जाता है। यह तैयार मावा दिल्ली में सप्लाई की जाती है।