गाजियाबाद। जिले की थाना साहिबाबाद पुलिस ने चोरी/लूट करने वाले दो शातिर अभियुक्त गिरफ्तार किया है। जिनके पास से चोरी व लूट के 16 मोबाइल फोन भी बरामद हुए हैं। वहीं कौशांबी थाना पुलिस ने एक चोर को गिरफ्तार करते हुए उसके पास से कंप्यूटर डेस्कटॉप, यूपीएस, स्कैनर आदि बरामद किया है।
थाना साहिबाबाद पर शकील निवासी गांव रायपुर थाना सैफनी नें तहरीर दी कि वह ट्रक ड्राइवर है और अपना ट्रक व दूसरा साथी ड्राइवर साहिब खान अपना ट्रक (कैन्टर) लगाकर शनि मंदिर वाली गली में सो रहे थे। तब अज्ञात व्यक्तियों लोगों ने ट्रक ड्राइवर के दो मोबाइल फोन चोरी कर लिए। पुलिस ने चोरी करने वाले इरशाद निवासी 105 जयपाल चौक शहीदनगर, इमरान निवासी गांव सतीपुरा पिलखुआ जनपद हापुड को सीमा बोर्डर चौकी क्षेत्र सीमा साहिबाबाद से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार दोनों चोरों के पास से लूट के भिन्न-भिन्न कम्पनी के 16 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं।
चोर पकड़ा, दुकान से चोरी माल बरामद
वहीं थाना कौशाम्बी पुलिस ने दुकान का ताला तोडकर चोरी करने वाला अभियुक्त नटवर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार नटवर के कब्जे से एक स्कैनर, एक यूपीएस,एक डैस्कटॉप,एक क्षतिग्रस्त डीवीआर बरामद की है। 6 मार्च को थाने पर चन्द्रसैन गुप्ता निवासी 205 त्रिशूल टावर डी-41 कौशाम्बी ने तहरीर देकर चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने नटवर निवासी झुग्गी झोपडी भोवापुर कौशाम्बी थाना कौशाम्बी, मूल निवासी गांव काकन थाना जाकी हाट जनपद अररिया बिहार को कौशाम्बी के पास से गिरफ्तार किया।
Discussion about this post