गाजियाबाद। मछली कारोबारी के घर पर पहुंचे कुछ गुंडों ने फायरिंग कर दी। वारदात की वजह या गुंडो का मकसद क्लीयर नहीं हो सका है। इतना जरूर है कि भुक्तभोगी का परिवार ने पुलिस को मामले की तहरीर दी है और पुलिस जांच की बात कह रही है।
थाना साहिबाबाद क्षेत्र के अर्थला में साहिल काजमी रहते हैं। साहिल काजमी के रिश्तेदार अली रजा ने बताया कि बुधवार रात 11ः00 बजे अज्ञात बदमाशों ने साहिल काजमी के घर के बाहर फायरिंग कर दी। बदमाश मारुति सिलेरियो कार में आए थे। फायरिंग करने के पीछे बदमाशों का क्या उद्देश्य था इसकी जानकारी परिवार को नहीं है। अली रजा के मुताबिक साहिल मछली कारोबारी है साथ में प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करते हैं। इस वारदात के बाद परिवार दहशत में है।
सीसीटीवी खंगाले जा रहे
वही साहिबाबाद थाना प्रभारी अजय चौधरी के मुताबिक फायरिंग की जानकारी मिली है। इस मामले में पुलिस की कई टीम जांच में जुटी है। आसपास के सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं। जल्दी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।