गाजियाबाद : छह लुटेरे गिरफ्तार, 12 मोबाइल फोन व नकदी बरामद

गाजियाबाद। जिले में थाना इंदिरापुरम पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर मोबाइल फोन आदि की लूट करने वाले छह अभियुक्त गिरफ्तार किए हैं। गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से पुलिस ने लूट के 12 मोबाइल फोन व लूट के सामान को बेचकर प्राप्त 7200 रुपये भी बरामद किए हैं। पुलिस गिरफ्तार लुटेरे उसे पूछताछ कर रही है कि उन्होंने कहां-कहां लूट की घटनाओं को अंजाम दिया है।

थाना इंदिरापुरम पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर संदिग्ध व्यक्ति एवं वाहन चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान पुलिस ने लूट की कई घटनाएं कारित करने वाले मोनू उर्फ मोना निवासी मकान सनकबय 567 मैन मार्किट झण्डापुर, राहुल उपाध्याय निवासी सक्सैना सुपर स्टोर के पास मैन मार्केट, विक्की उपाध्याय डी-51 गली नं0 1 त्यागी जिम के पास मैन मार्केट झण्डापुर, जग्गा उर्फ आदित्य दिवाकर निवासी घनश्याम स्कूल के पास मैन मार्केट झण्डापुर, लव उपाध्याय 284 त्यागी जिम के पास मैन मार्केट झण्डापुर, नीरज मिश्र निवासी 199 गली नं0 1 त्यागी जिम के पास मैन मार्केट झण्डापुर को सैक्टर 14 नगर निगम पार्क वसुन्धरा से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की पूछताछ में गिरफ्तार लुटेरे ने बताया कि हम सभी मिलकर मोबाइल लूटने का काम करते है। जिसमें से मोनू उर्फ मोना और राहुल मोबाइल छीनने का कार्य करते है। विक्की और जग्गा ग्राहक ढूंढकर बेचते है व लव उपाध्याय और नीरज मिश्रा उसके फर्जी बिल तैयार करते है। जिससे हम लूटे हुए मोबाइलों के फर्जी बिल बनाकर कूट रचना करके उसका असली के रूप में प्रयोग करके आर्थिक लाभ कमाते है। मिले हुए पैसों से मौज मस्ती करते है।

पैदल राहगीरों को बनाते हैं टारगेट
लूट करने वाले अभियुक्त मोनू और राहुल ने बताया कि हम दोनों ने शिव रात्री के दिन एक लडकी से उसका मोबाइल लूटा था। यह लुटेरे अक्सर पैदल चलने वाले लोगों से मोबाइल लूटने की घटनाओं को अंजाम देते थे। पुलिस ने बताया कि अभियुक्त मोनू और मोना के खिलाफ इंदिरापुरम पर लूट आर्म्स एक्ट गुंडा एक्ट के तहत कुल आठ मुकदमें दर्ज हैं।

Exit mobile version