गाजियाबाद। मेडिकल स्टोर का शटर उखाड़कर चोरों ने दो लाख कैश पार कर दिया। इस पूरे घटनाक्रम को अंजाम देने में चोरों को महज पांच मिनट लगे। घटना की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
नगर कोतवाली क्षेत्र में मालीवाड़ा चौक के पास पार्षद राजीव शर्मा के मेडिकल स्टोर का शटर उखाड़कर पांच चोरों ने दो लाख की नकदी चोरी कर ली। घटना सोमवार तड़के करीब चार बजे की है। पांच मिनट में चोर वारदात को अंजाम देकर भाग गए। चोरों ने दुकान के आगे पर्दा लगाकर वारदात की। मामले में उन्होंने नगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है।
फुटेज में दिखे पांच चोर
राजीव शर्मा ने बताया कि सोमवार सुबह दुकान खोलने के लिए स्टॉफ पहुंचा तो दुकान का शटर उखड़ा मिला। दुकान में कलेक्शन के रखे करीब दो लाख रुपये गायब थे। फुटेज देखने पर पता चला कि पांच चोर दुकान के आगे पर्दा लगा रहे हैं। जिससे किसी को शक न हो और एक चोर दुकान के अंदर जाकर नकदी चोरी कर लाया। इसके बाद चोर आसानी से घूमते हुए चले गए। एसीपी कोतवाली प्रियाश्री पाल ने बताया कि चोरों की तलाश के लिए टीमें लगी हैं। जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।