गाजियाबाद। लोन दिलाने के नाम पर एक व्यक्ति से 11.12 लाख की साइबर ठगी हो गई। ठगी का एहसास होने पर भुक्तभोगी ने पुलिस से शिकायत की। इसके आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
नगर कोतवाली क्षेत्र के जीटी रोड के रहने वाले नरेंद्र चौधरी से 17 लाख रुपये का ऋण दिलाने के नाम पर 11.12 लाख रुपये ठग लिए। ठगों ने सात सितंबर 2023 से नौ अक्तूबर 2023 तक ठगी की। नरेंद्र चौधरी का कहना है कि बेटी की शादी के लिए ऋण का आवेदन किया था। इसके बाद उनके पास अलग-अलग नंबरों से फाइनेंस कंपनियों से कॉल आने लगी। रिलायंस फाइनेंस और धनी फाइनेंस कंपनी से कॉलर ने उनका 17 लाख का ऋण कराने की बात कही। जिसमें उन्होंने विभिन्न शुल्क के नाम पर कई बार में एक महीने में 11.12 लाख रुपये ले लिए।
ऐसे पता लगा कि ठगी हुई
जब ऋण नहीं मिला तो उन्होंने उन्हीं नंबरों पर संपर्क किया। वे सभी नंबर बंद जाने लगे। एडीसीपी अपराध सच्चिदानंद का कहना है कि मामले में जांच की जा रही है। ठगों को ट्रेस करने का प्रयास किया जा रहा है।
Discussion about this post