गाजियाबाद। डिस्पोजल क्राकरी की दुकान में लगी आग ने देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया। आग इतनी विकराल थी कि उस पर काबू पाने में फायर फाइटर्स की टीम को चार गाड़ियों के बावजूद दो घंटे लग गए। हादसे में लाखों के नुकसान की बात कही जा रही है।
चीफ फायर ऑफिसर राहुल पाल ने बताया की लोनी फायर स्टेशन पर चार्ली 3 कंट्रोल रूम से थाना लोनी के इंदिरा मार्केट में आग लगने की सूचना मिली। जिसके बाद ट्रॉनिका सिटी दमकल स्टेशन से दो गाड़ियां मौके पर रवाना हुईं। मौके पर जाकर देखा कि दिल्ली निवासी राजू नाम के व्यक्ति की जय अंबे ट्रेडर्स नाम की दुकान में आग लगी है। इसमें डिस्पोजेबल क्रॉकरी थी। आग काफी भीषण थी, जिसके बाद साहिबाबाद और वैशाली फायर स्टेशनों से भी दमकल की गाड़ी मंगाई गई। दमकल कर्मियों ने होज पाइप फैलाकर आग पर काबू करना शुरू किया।
धुएं ने बढ़ाई परेशानी
सीएफओ ने बताया कि धुएं के चलते आग पर काबू पाना मुश्किल था। 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। कितना माल जला है, यह पक्का नहीं हो सका है। हालांकि नुकसान लाखों में बताया जा रहा है। आग लगने की वजह तलाशी जा रही है।
Discussion about this post