गाजियाबाद। जिले में पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने चोरी के छह ई-रिक्शा बरामद कर तीन शातिर चोरों को भी गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार चोरों से पुलिस चोरों से पूछताछ कर रही है। तीनों चोरों के पास से 165 एल्प्राजोल्म की गोली बरामद हुई है। पुलिस ने बताया कि यह तीनों कर लोगों को ई रिक्शा में बैठकर किसी न किसी बहाने से नशीली गोलियां खिलाकर बेहोश करते थे और उनके ई-रिक्शा चोरी कर लेते थे। ई-रिक्शा चोरी करने का काम यह लोग पिछले काफी समय से कर रहे थे।
थाना विजयनगर पुलिस मुखबिर की सूचना पर संदिग्ध वाहन चेकिंग के दौरान ई-रिक्शा चोर सलीम, आकाश, आसिम को बिच्छल गेट गउशाला के पास से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार सलीम, आकाश, आसिम की निशान देही पर पुलिस ने इनके कब्जे से चोरी के छह ई-रिक्शा व 165 एल्प्राजोल्म की गोली बरामद की। पुलिस ने बताया कि सलीम मूल रूप से एटा जिला का रहने वाला है और वह फिलहाल नूर इलाई गली न0 13 थाना गोकुलपुरी दिल्ली में रह रहा है। जबकि आकाश गाजियाबाद की ट्रोनिका सिटी इलाके की निशान्त कलोनी पुस्ता रोड बालाजीपुरम के पास रहता है। वहीं आसिम डी ब्लाक गली न0 10 कच्ची खजूरी थाना खजूरी पूर्वी दिल्ली में रहता है। यह तीनों लोग आपस में मिलकर ई-रिक्शा लूटने की घटनाओं को अंजाम देकर अपने-अपने ठिकानों पर पहुंच जाते थे।
कोल्डड्रिंक में देते थे नशा
पुलिस की पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ पर बताया कि हम लोग फिरोज व आलम के साथ मिलाकर ई-रिक्शा चालकों को चाय व कोल्ड ड्रिंक आदि में एल्प्राजोल्म की गोलियों डाल कर उन्हे पीला देते है। जिस कारण ई-रिक्शा चालक नशे में हो जाता था और उसकी ई-रिक्शा को हम लोग चोरी कर ले जाते थे। उन रिक्शों में से सामान को निकाल निकालकर चलते फिरते व्यक्तियों को बेच देते थे। जो पैसा मिलता था उसे आपस में बांट लेते थे। आज भी यह ई-रिक्शा चोरी करने की फिराक में घूम रहे थे। इन लोगों पर गाजियाबाद दिल्ली नोएडा के अलावा कई थानों में भी मुकदमें दर्ज है।
Discussion about this post