गाजियाबाद : बुजुर्ग का एटीएम कार्ड बदलकर कैश निकाला, एफआईआर

गाजियाबाद। इंदिरापुरम इलाके में वित्त मंत्रालय से रिटायर बुजुर्ग का एटीएम कार्ड बदलकर शातिरों ने उनके खाते से 68 हजार रुपये निकाल लिए। मामले की तहरीर पर पुलिस ने घटना का मुकदमा दर्ज कर संबंधित एटीएम बूथ में लगे कैमरे की फुटेज निकलवाई है।

शिप्रा सनसिटी सोसायटी में रहने वाले सुरेंद्रपाल सिंह ने शिकायत दी कि वह निजी बैंक के एटीएम बूथ में नकदी निकालने गए थे। उनसे पहले एक दंपती ने अपने खाते से रुपये निकाले। उसके बाद पहली बार में 15,000 रुपये निकासी की। दूसरी बार जब वह रुपये निकाल रहे थे तो अचानक से दो लोग घुस गए जबकि बाहर भी दो लोग खड़े थे। आरोप है कि गिरोह के एक शातिर ने उन्हें बातों में फंसाकर कार्ड बदल लिया। इसके बाद छह बार में उनके खाते से 68 हजार रुपये निकाल लिए।

एसएमएस से मिली ठगी की जानकारी
बैंक से रुपये निकलने का मैसेज फोन पर आया तो उन्होंने कार्ड चेक किया। शातिर ने उन्हें दूसरी कंपनी का रंगीन कार्ड दे दिया था। उन्होंने इंदिरापुरम पुलिस को मुकदमा कराया। पुलिस फिलहाल ठगों की तलाश कर रही है।

Exit mobile version