गाजियाबाद। पान मसाला बनाने वाली कंपनी केपी ग्रुप ऑफ कंपनीज के ठिकानों पर जीएसटी टीम ने गुरुवार को छापामारी की। बताया जाता है कि टीम ने लगभग 15 जगहों पर रेड की। कंपनी पर जीएसटी चोरी का आरोप है।
बताया जाता है कि कंपनी पर बिना बिल के माल सप्लाई के आरोप लगे थे और सीजीएसटी की टीम को इसकी सूचना मिली। वहीं जिन मालवाहकों से माल की सप्लाई की जा रही थी, उनका ई-वे बिल भी तैयार नहीं कराया जा रहा था। इस तरह कंपनी द्वारा करोड़ों रुपये की जीएसटी चोरी कर राजस्व की क्षति पहुंचाई जा रही है। सूचना के आधार पर इस मामले में जांच के लिए कई टीम गठित की गई और कंपनी के गाजियाबाद में साहिबाबाद, बुलंदशहर रोड औद्योगिक क्षेत्र स्थित 15 से अधिक ठिकानों पर छापा मारा गया है। शाम सात बजे से शुरू हुई यह कार्रवाई शुक्रवार को भी जारी रहने की उम्मीद है। फिलहाल टीम ने दस्तावेज जब्त कर उनकी पड़ताल शुरू कर दी है।
तीन करोड़ टैक्स चोरी की अटकलें
सीजीएसटी के अफसरों का कहना है कि सूचना तीन करोड़ के टैक्स चोरी की है। हालांकि सही मायने में क्या चल रहा है, इसको लेकर जांच जारी है। जांच रिपोर्ट आने के बाद तस्वीर साफ हो सकेगी।
Discussion about this post