गाजियाबाद। मेकअप कराने के लिए शादी वाले दिन ब्यूटी पार्लर गई युवती लापता हो गई है। उसका फोन भी बंद आ रहा है। युवती दिल्ली की रहने वाली थी और गाजियाबाद में उसकी शादी होना थी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मोदीनगर की एक कॉलोनी के व्यक्ति के बेटे की शादी दिल्ली की एक युवती से तय हुई थी। दोनों पक्षों के बीच मोदीनगर में ही शादी समारोह करने पर सहमति बनी। मोदीनगर के एक बैंकट हॉल को बुक किया गया। रविवार को ही दुल्हन पक्ष के लोग मोदीनगर आ गए। सोमवार रात करीब दस बजे दुल्हन मेकअप कराने के लिए निकली, लेकिन शाम तक नहीं लौटी। उसका मोबाइल भी बंद हो गया। परिजनों ने काफी तलाश की। उसके दोस्तों से भी पता किया।
सता रही अनहोनी की आशंका
इधर, दुल्हन के लापता होने से परिवार वालों को अनहोनी की आशंका सता रही है।परिवार वालों ने थाने में शिकायत दी है। एसीपी ने बताया कि टीमें पुलिस की तलाश में जुटी है। जल्द उसकी सकुशल बरामदगी होगी।