गाजियाबाद। जिले में दो बदमाशों ने एक रेस्टोरेंट में गन पॉइंट पर ग्राहक और रेस्टोरेंट मालिक से लगभग 30 हजार रुपए की लूटपाट कर ली। लूट की घटना को अंजाम देने के बाद दोनों बदमाश मौके से फरार हो गए। वही लूटपाट की घटना की जानकारी रेस्टोरेंट संचालक ने पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले में जांच पड़ताल शुरू कर दी है। पुलिस रेस्टोरेंट रेस्टोरेंट के आसपास लगी सीसीटीवी फुटेज भी देख रही है ताकि बदमाशों की पहचान कर उनकी जल्द ही गिरफ्तारी की जा सके।
लूटपाट की घटना जिले के लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र के विधायक कालोनी मार्केट के दो नंबर कॉलोनी इंद्रपुरी की है। यहां बड़ौत के रहने वाले विक्रांत रेस्टोरेंट चलते हैं। शुक्रवार रात को भी विक्रांत अपने रेस्टोरेंट में बैठे हुए थे और कुछ ग्राहक भी उनके रेस्टोरेंट में खाना खा रहे थे। इसी दौरान एक स्कूटी भी सवार दो नकाबपोश बदमाश घुस आए और उन्होंने गन पॉइंट पर लेकर रेस्टोरेंट मालिक व कुछ ग्राहकों से लूटपाट कर ली। रेस्टोरेंट मालिक ने जब लूटपाट का विरोध किया तो दोनों बदमाश उसे जान से मारने की धमकी देकर तमंचा लहराते हुए मौके से भाग गए। रेस्टोरेंट चालक विक्रांत ने बताया कि उनके व उनके ग्राहकों के पास से दोनों बदमाश 30000 रुपए लूट ले गए हैं। बदमाशों के भागने के बाद रेस्टोरेंट संचालक विक्रांत ने लोनी थाना पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले में जांच पड़ताल शुरू कर दी है। बदमाशों द्वारा की गई लूटपाट की घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई है।
एक ने पहना था हेलमेट
सीसीटीवी में दिख रहा है कि एक बदमाश हेलमेट लगाए हुए हैं और दूसरा कपड़े से अपने चेहरे को बांधे हुए हैं। पुलिस ने दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज के अलावा रास्ते पर भी लगे सीसीटीवी फुटेज देखे हैं, ताकि यह अंदाजा लगाया जा सके कि दोनों बदमाश किस ओर भागे हैं। मामले में एसीपी भास्कर वर्मा ने बताया की रेस्टोरेंट संचालक की शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच पड़ताल कर रही है। जल्दी घटना का खुलासा करके आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।