गाजियाबाद। दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे पर बुधवार सुबह टेंपो में पीछे से स्विफ्ट गाड़ी जा टकराई। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। हादसा उस वक्त हुआ, जब टेंपो चालक उसका टायर बदल रहा था। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है।
दिल्ली से मेरठ जाने वाली लेन पर हवा-हवाई रेस्तरां से एक किलोमीटर आगे बीच सड़क खड़े हुए टेंपो में पीछे से स्विफ्ट डिजायर कार घुस गई। हादसे में कार सवार महिला और टेंपो चालक की मौत हो गई है। टेंपो चालक टायर फटने से बीच सड़क टेंपो का टायर बदल रहा था। टेंपो चालक की पहचान नहीं हो पाई है। कार में देहरादून के ओल्ड कनॉट प्लेस निवासी राजारानी गर्ग की मृत्यु हुई है। स्विफ्ट डिजायर कार में महिला राजारानी, उनके पति वीरेंद्र नाथ गर्ग सवार थे जबकि कार चालक सतीश चला रहा था।
पति व ड्राइवर घायल
वीरेंद्र नाथ और सतीश हादसे में घायल हुए हैं। पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है। वहीं हादसे की जानकारी पर घायलों के परिवार वाले भी आ गए हैं। हालांकि आटो चालक के शव की शिनाख्त की पुलिस कोशिश में जुटी हुई है।
Discussion about this post