नोएडा। जिले में इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास यमुना विकास प्राधिकरण ने बुलडोजर द्वारा अतिक्रमण अभियान चलाकर करीब 125 करोड़ की जमीन को कब्जा मुक्त कराया है। प्राधिकरण द्वारा चलाए गए अतिक्रमण अभियान से लोगों में हड़कंप मचा हुआ है। प्राधिकरण कर्मचारियों को कहना है कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। ताकि प्राधिकरण की जमीन पर कोई भी व्यक्ति अवैध कब्जा न कर पाए।
अतिक्रमण हटाओ अभियान यमुना प्राधिकरण के विशेष कार्य अधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह, जेवर एसडीएम अभय कुमार सिंह, डिप्टी कलेक्टर अजय कुमार व जेवर पुलिस की मौजूदगी में चलाया गया। जमुना प्राधिकरण के विशेष कार्य अधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि यहां प्राधिकरण की जमीन पर कुछ लोगों ने पिछले काफी समय से अवैध अतिक्रमण कर रखा था। जिस जमीन पर अतिक्रमण किया गया उसकी कीमत लगभग 125 करोड़ के आसपास है। अतिक्रमण कार्यों की नियत खराब होने की वजह से वह प्राधिकरण की जमीन पर कब्जा कर अपने घर बनाने का प्रयास करने में जुटे हुए थे। उन्होंने बताया कि अतिक्रमण कार्यों के खिलाफ यह अभियान प्राधिकरण लगातार जारी रखेगा। प्राधिकरण के अभियान से स्थानीय लोगों में हड़कंप मचा हुआ है।
नोटिस जारी करके दी चेतावनी
प्राधिकरण की ओर से कुछ अतिक्रमण कार्यों को नोटिस भी जारी किया गया कि वह स्वयं ही अपना अतिक्रमण तोड़ लें अन्यथा 5 दिन के अंदर अतिक्रमण को बिल्कुल ध्वस्त कर दिया जाएगा। जिससे उनका नुकसान भी होगा। आपको बता दे की इंटरनेशनल एयरपोर्ट के आसपास प्राधिकरण की जमीन पर अब लोगों ने अवैध अतिक्रमण कर रखा है। जिसकी वजह से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। प्राधिकरण द्वारा चलाए गए अतिक्रमण अभियान के चलते सड़के भी काफी चौड़ी हो गई है और प्राधिकरण की करोड़ों रुपए की जमीन भी खाली हो गई है। वहीं अतिक्रमण करने वाले लोगों में प्राधिकरण के खिलाफ रोष देखने को मिला।
Discussion about this post