नई दिल्ली। विदेश में बैठे साइबर ठग ने गृह मंत्रालय में तैनात महिला अधिकारी के पति से निवेश के नाम पर 74 लाख रुपये ठग लिए। पुलिस ने ठग गैंग के दो सदस्यों को पकड़ा है। इनमें एक बेंगलुरू तो दूसरा दिल्ली का रहने वाला है। हालांकि रकम वापसी के फिलहाल कोई आसार नहीं दिख रहे हैं।
साइबर थाना पुलिस ने बेंगलूरू और दिल्ली से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान बेंगलुरू निवासी भरत राज (33) और गांव सिसवा, कुशीनगर, निवासी राकेश पाल (20) के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपियों के पास से चार मोबाइल, लैपटॉप, तीन बैंकों के डेबिट कार्ड व अन्य सामान बरामद किया है। आरोपी विदेश में बैठे मुख्य साजिशकर्ताओं के लिए बैंक खातों और सिम का इंतजाम करवाते थे। शाहदरा जिला के पुलिस उपायुक्त सुरेंद्र चौधरी ने बताया कि कृष्णा नगर निवासी अरुण कुमार ने शाहदरा साइबर थाने में 74 लाख रुपये ठगने की शिकायत दी थी। उनके व्हाट्सएप नंबर पर मैसेज भेजकर ठगों ने वीडियो लाइक और शेयर करने के नाम पर रकम देने की बात कही थी। इसके बाद आरोपियों ने टेलीग्राम एप से जोड़कर अरुण को निवेश करने के लिए कहा। शुरुआत में उन्हें निवेश करने पर अच्छा मुनाफा दिया गया। इसके बाद धीरे-धीरे जाल में फंसाकर 74 लाख रुपये ठग लिए। पीड़ित ने भी कई बैंक से लोन लेने के अलावा दोस्तों से उधार लेकर निवेश कर दिया। मोटी रकम प्राप्त करने के बाद आरोपियों ने पीड़ित की आईडी को ब्लॉक कर दिया। ठगी का पता चलने पर मामले की शिकायत पुलिस से की गई। 19 फरवरी को इस संबंध में मामला दर्ज कर छानबीन शुरू की गई। साइबर थाने में तैनात इंस्पेक्टर अश्विनी कुमार, हवलदार सचिन, दीपक, विकास व अन्यों की टीम ने पड़ताल शुरू की। कॉल डिटेल और खातों की पड़ताल करते हुए टीम ने 20 फरवरी को पहले राजेश को दिल्ली से दबोचा। इसके बाद 25 फरवरी को आरोपी भरत राज को बेंगलुरू से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने ठगी की बात स्वीकार कर ली। आरोपियों ने बताया कि ठगी करने वाले मुख्य आरोपी विदेश में बैठे हुए हैं। दोनों उनके लिए फर्जी पतों पर सिम व बैंक खातों का इंतजाम करते हैं। फोन नंबर और बैंक खातों का इस्तेमाल विदेश में बैठे ठग करते हैं, बदले में मोटा कमीशन मिलता है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर बाकी आरोपियों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।
हांगकांग से मिला कनेक्शन
जांच में इस गैंग का कनेक्शन हांगकांग और श्रीलंका से मिला है। पुलिस अपने स्तर से इस पूरे गेम के मास्टर माइंड को पकड़ने की तैयारी में है। इसके लिए विधिक प्रक्रिया भी पूरी की जा रही है। जबकि मुख्य सरगना के भारत में कहां लिंक हैं, इस पर भी जांच चल रही है।
Discussion about this post