गाजियाबाद। जिले की दो अलग-अलग थाना पुलिस ने अलग-अलग मामले में दो शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। नगर कोतवाली पुलिस ने एक लुटेरे अभियुक्त को लूटे गए मोबाइल व चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार किया है। जबकि थाना साहिबाबाद पुलिस ने वीवीआईपी ड्यूटी के दौरान बैरियर पर लगे पुलिसकर्मियों के साथ अभद्रता करने वाले अभियुक्त को पकड़ा है।
पहला मामला सदर कोतवाली इलाके का है यहां पुलिस ने एक शातिर लुटेरे रितेश उर्फ प्रिंस उर्फ लम्बू को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार लुटेरा दिल्ली के मुल्तानी डंडा झण्डे वाला रोड सदर बाजार का रहने वाला है। गिरफ्तार अभियुक्त के पास से पुलिस ने लूटा हुआ मोबाइल, चोरी की बाइक व तमंचा और कारतूस बरामद किया है। पुलिस ने बताया कि 27 फरवरी को 233 देवी सिंह की बाडी नखोडा कालोनी राजस्थान के रहने वाले ऋषि शर्मा बाइक सवार पर मोबाइल लूटने का मुकदमा दर्ज कराया था। लूट का मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस ने मामले में छानबीन शुरू की और लुटेरे अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त रितेश उर्फ प्रिंस उर्फ लम्बू ने बताया कि उसने 27 फरवरी की रात में एक व्यक्ति से रेलवे स्टेशन के पास से मोबाइल फोन लूटा था और बरामद बाइक को मैने दिल्ली से चोरी किया है। उसने पहले भी में कई मोबाइल व बाइक आदि की छिनैती की है और जेल भी गया है।
पुलिस से अभद्रता करने वाला गिरफ्तार
उधर, दूसरे मामले में साहिबाबाद पुलिस ने वीवीआईपी ड्यूटी के दौरान बैरियर पर लगे पुलिसकर्मी के साथ अभद्रता कर सरकार में बाधा डालने वाला अभियुक्त संजीव ठाकुर निवासी 810 सी गुलमोहर ग्रीन मोहननगर को गिरफ्तार कर लिया। संजीव पर 24 फरवरी को हेड कांस्टेबल छोटेलाल के साथ अभद्रता कर कार्य सरकार में बाधा डालकर गालीगलौज व जान से मारने की धमकी दी थी। मामले में पुलिस ने हेड कांस्टेबल छोटेलाल की शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज करके आरोपी संजीव को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस गिरफ्तार संजीव से पूछताछ कर रही है।
Discussion about this post