गाजियाबाद। स्वाट टीम ग्रामीण जोन ने जंगल में बने खंडहरनुमा मकान में अवैध असलाहे बनाते हुए एक तस्कर को पकड़ा है। उसके पास से पुलिस ने बने और अधबने असलाहे भी बरामद किए हैं। घेराबंदी के दौरान इस तस्कर का एक साथी भाग निकला।
सहायक पुलिस आयुक्त अंकुर विहार भास्कर वर्मा ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी राशिद अली गेट थाना लोनी का सुफियान है। उसका फरार साथी शोएब है। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह और उसका साथी शोएब एकांत स्थान देखकर नए अवैध तमंचे बना रहे थे। चुनाव में आपूर्ति कर अच्छे रुपये कमाने के लिए तमंचे बना रहे थे। पुलिस ने आठ अवैध तमंचे, 25 अधबने, दो लोहा, एक हथौडा, एक ड्रिल मशीन, एक धौंकनी, एक खांचा, एक गुनिया लोहा, दो छेनी, समेत अन्य उपकरण बरामद किए हैं।
कई मुकदमे हैं दर्ज
आगामी चुनाव में असलहों की मांग रहती है, जिसके अच्छे रुपये मिल जाते हैं। उसे बेचकर रुपये कमाकर अपने शौक पूरे करते हैं। आरोपी सुफियान के खिलाफ कोतवाली लोनी, लोनी बॉर्डर, ट्रॉनिका सिटी पर लूट, चोरी, गैंगस्टर एक्ट, पुलिस मुठभेड़ तथा आर्म्स एक्ट के 12 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं।
Discussion about this post