गाजियाबाद। जिले में होने वाले आनलाइन फ्राड के मामलों की जांच के लिए अब यहां साइबर थाना खुल गया है। वहीं पुलिसकर्मियों के ठहरने के लिए पांच आवासीय भवन भी तैयार हो गए। सीएम योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को इनका वर्चुअल लोकार्पण किया।
इस कार्यक्रम का लाइव प्रसारण पुलिस लाइन स्थित परमजीत हॉल और थाना खोड़ा में किया गया। पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम में कमिश्नर अजय कुमार मिश्र, एडिशनल पुलिस कमिश्नर दिनेश कुमार पी सहित अन्य सभी राजपत्रित अधिकारी मौजूद रहे। खोड़ा थाने पर आयोजित कार्यक्रम में डीसीपी निमिष पाटिल मौजूद रहे। यहां बाकायदा पूजा पाठ किया गया। थाना खोड़ा पर कुल पांच आवासीय भवन बनाए गए हैं। इसमें टाइप-2 के चार और टाइप-3 का एक भवन है।
कोतवाली की बिल्डिंग में बना थाना
घंटाघर कोतवाली के ऊपर ही साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन खोला गया है। यहां इंस्पेक्टर संतोष तिवारी को प्रभारी नियुक्त किया गया है। स्टाफ भी पहले ही नियुक्त किया जा चुका है। 27 जनवरी से ये पुलिस स्टेशन ऑपरेशनल हो चुका है।
Discussion about this post