गाजियाबाद। एक हजार हुक्का की डिलीवरी करने आए युवक को आठ लाख रुपये गैंग के सदस्यों ने थमा दिए। मामले की भनक पर नंदग्राम थाना पुलिस ने घटना का मुकदमा लिखकर एक युवक को पकड़ा है। उसके पास से चिल्ड्रन बैंक के 80 नोट भी बरामद हुए हैं।
पुलिस के मुताबिक कुछ दिन पहले आयुष नामक व्यक्ति ने फ्रॉड की शिकायत की थी। पुलिस ने तुरंत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू की। इस मामले में शुक्रवार को 21 वर्षीय ब्रजभान को गिरफ्तार किया है। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश में पन्ना जिले का रहने वाला है और फिलहाल सिविल लाइन गुरुग्राम में रह रहा है। पूछताछ में ब्रजभान ने बताया, ’हम तीन दोस्त हैं। इनमें अयान नामक दोस्त गुरुग्राम में बर्गर पॉइंट पर काम करता है। अयान का दोस्त शहनवाज है। जिसके बाद इन दोनों से मेरी भी दोस्ती हो गई। शहनवाज ने ये डील की। डील में तय हुआ कि वो हुक्के के एक हजार पीस खरीदेंगे।
आठ सौ रुपये प्रति हुक्का का हुआ था सौदा
प्रति हुक्का 800 रुपए में खरीदना तय हुआ था। डील वाले दिन ब्रजभान और अयान हुक्के की डिलीवरी लेने गाजियाबाद में आए थे। आयुष ने जैसे ही 800 पीस हुक्के से भरे बैग दिए तो इन दोनों ने उन्हें 8 लाख रुपए के नकली नोटों की गड्डियां थमा दी और तुरंत वहां से भाग गए। आयुष ने जब घर जाकर रुपए देखे तो वो चिल्ड्रन बैंक के थे। पुलिस ने बताया कि आरोपी ब्रजभान की गिरफ्तारी गाजियाबाद में शुक्रवार को राजनगर एक्सटेंशन से हुई है। उससे चिल्ड्रन बैंक लिखे हुए 80 नोट रिकवर हुए हैं। बाकी दो आरोपियों की भी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।
Discussion about this post