गाजियाबाद : कार चोर गैंग के चार सदस्य पकड़े, साफ्टवेयर से अनलॉक करते थे लग्जरी गाड़ी

गाजियाबाद। कार चोरी करने वाले चार सदस्यीय गैंग को क्राइमब्रांच ने पकड़ा है। इनके पास से चोरी की पांच गाड़ियां भी बरामद हुई हैं। सभी गाड़ियां लग्जरी हैं।

एसीपी क्राइम अजीत कुमार ने बताया कि क्राइम ब्रांच की टीम ने मसूरी इलाके में ऐसे चोरों को पकड़ा गया है जो सॉफ्टवेयर से गाड़ी को खोल लिया करते थे। कार चोरी करने के बाद उसको लेकर वहां से रफू चक्कर हो जाया करते थे। ऑन डिमांड गाड़ी चोरी किया करता था ये गिरोह। पुलिस के मुताबिक ये गिरोह अब तक तकरीबन 500 गाड़ियां चोरी कर चुके हैं। पुलिस पूछताछ में इस गिरोह ने बताया कि यह लोग दुबई जाकर इन लग्जरी गाड़ी की चाबियां वहां से लाया करते थे। उसके बाद गाड़ियों को खोल लिया करते थे।

12 साल से सक्रिय है गैंग
गैंग तकरीबन 2012 से सक्रिय है। लगातार दिल्ली एनसीआर के इलाकों में खड़ी लग्जरी गाड़ियों को अपना निशाना बनाया करते थे। पुलिस ने इस गिरोह के चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है और उनके कब्जे से पांच कार बरामद की है।

Exit mobile version