नोएडा। अंग्रेजी का पेपर खराब होने पर सीबीएसई 12वीं क्लास के एक छात्र ने 22 वीं में मंजिल से कूद कर आत्महत्या कर ली। छात्र के आत्महत्या करने से परिवार में कोहराम मच गया है। वहीं पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू कर दी। छात्र की आत्महत्या करने की खबर सोसायटी में जैसे ही पहले वैसे ही वहां देखने वालों की भीड़ लग गई।
ग्रेनो वेस्ट की महागुन मायवुड सोसायटी के लोगों ने बताया सेंट्रल बोर्ड ऑफ सीनियर सेकेंडरी में पढ़ने वाला सीबीएसई 12वीं का छात्र अदवित दूसरी बार सीबीएसई बोर्ड एग्जाम दे रहा था। दूसरी बार भी अदवित का अंग्रेजी का पेपर खराब हो गया। जिसकी वजह से वह डिप्रेशन में चला गया। डिप्रेशन की वजह से अदवित ने 22वीं मंजिल से कूद कर आत्महत्या कर ली। सोसायटी के लोग अदवित को कुछ भी समझा पाते उससे पहले ही उसने छलांग लगा दी। परिवार के लोगों ने बताया अदवित अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था और वह अंग्रेजी का पेपर देकर जब घर लौटा तो काफी उदास था। पेपर देने के बाद जब वह घर लौटा तो उसने किसी से बात नहीं की और घर में चुपचाप अंदर चला गया। जिसका कुछ घंटे बाद जानकारी मिली कि उसने 22 मंजिल से कूद कर आत्महत्या कर ली। परिजनों का यह भी कहना है कि अकेला होने की वजह से अदवित उसके माता-पिता नहीं रखते थे, लेकिन फिर भी डिप्रेशन में चला गया और उसने आत्महत्या कर ली। अदवित से आत्महत्या करने से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। परिवार वालों का यह भी कहना है कि अगर उन्हें इस तरह का अंदाजा होता तो वह अदवित अकेला नहीं छोड़ते। उन लोगों को नहीं पता की अंग्रेजी का पेपर खराब होने की वजह से वह इतना टूट चुका है कि आत्महत्या कर लेगा।
तनाव में था पेपर देकर लौटा अदवित
परिवार के लोगों ने बताया कि 12वीं क्लास का अंग्रेजी का पेपर देकर अदवित काफी तनाव में था। वह किसी से बात भी नहीं कर रहा था। कुछ देर बाद ही वह सोसायटी की छत पर चला गया। इसके बाद वहां करीब 20 मिनट बाद उसने 22 में मंजिल से छलांग लगा दी। जिससे उसकी मौत हो गई। अदवित की मौत की खबर सुनते ही सोसायटी में हड़कंप मच गया।
मां-बाप का इकलौता बेटा था
इकलौता बेटा होने की वजह से अदवित के माता-पिता उसे बेहद प्यार करते थे। अदवित पहली बार जब 12वीं क्लास में फेल हुआ तब भी उसके माता-पिता ने उसका हौसला नहीं टूटने दिया और दोबारा एग्जाम देने को प्रेरित किया। दोबारा जब वह अंग्रेजी का एग्जाम देने पहुंचा तब उसका पेपर खराब हो गया। जिससे वह पूरी तरह से टूट गया। इस बात को उसने अपने माता-पिता को भी नहीं बताया। अगर अदवित ने पेपर खराब होने के बाद अपने माता-पिता से की होती तो वह उसे समझाकर शांत करते।
Discussion about this post