गाजियाबाद। दिल्ली-गाजियाबाद के बीच में आने वाले कड़कड़ मॉडल रेलवे फाटक बंद होने के कारण राहगीरों को होने वाले समस्या से जल्द निजात मिल जाएगा। वजह है कि यहां अब अंडरपास बनेगा। इसकी नींव खुद पीएम नरेंद्र मोदी रखेंगे। इसके लिए 26 फरवरी की तारीख तय की गई है।
कड़कड़ मॉडल रेलवे फाटक से रोजाना हजारों वाहन चालकों की दिल्ली-गाजियाबाद के लिए आवाजाही होती है। रेलवे फाटक बंद होने पर दोनों तरफ जाम की स्थिति बन जाती है जबकि फाटक से रोजाना सैकड़ों ट्रेन की आवाजाही होती है। एक ट्रेन के जाने के दौरान फाटक बंद होने से वाहन चालकों को 5 से 8 मिनट तक रुकना पड़ता है। रेलवे फाटक के पास अंडरपास बनवाने के लिए रेलमंत्री, प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री सहित अन्य अधिकारियों से शिकायत की गई थी। अंडरपास बनने से हजारों लोगों को लाभ मिलेगा। जिससे लोग अपने कार्यालय समय से पहुंचेंगे और जाम की स्थिति नहीं बनेगी।
वीडियो कांफ्रेंसिंग से होगा शिलान्यास
साहिबाबाद स्टेशन अधीक्षक वीरेंद्र गुप्ता ने बताया कि प्रधानमंत्री वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जुडेंगे। इससे पहले रेलवे मंत्रालय की ओर से सूचना भी जारी की जाएगी। कार्यक्रम को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।
Discussion about this post