गाजियाबाद। शालीमार गार्डन थाना पुलिस ने रेड करके एक सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया है। पुलिस को यहां से एक कजाकिस्तान की महिला भी मिली है। इसके अलावा तीन अन्य महिलाएं और चार युवकों को मौके से पुलिस ने पकड़ा है। विदेशी महिला से खुफिया विभाग पूछताछ कर रहा है। वहीं मौके से आपत्तिजनक सामान भी मिला है।
एसीपी शालीमार गार्डन सिद्धार्थ गौतम ने बताया कि उन्हें मुखबिर से सूचना मिली थी के इलाके में विदेशी महिला सेक्स रैकेट चला रही है। इसके बाद उन्होंने महिला फोर्स और अन्य फोर्स इकट्ठा करके बताए गए फ्लैट पर रेड करी तो वहां कजाकिस्तान की महिला मारिया मिली। उसके साथ ही अन्य दो महिला पूनम और प्रिया भी पुलिस ने पकड़ी। उनके साथ चार युवक आमिर, आसिफ, अभिषेक और रोहित भी पुलिस ने पकड़े।
इंटेलीजेंस अलर्ट, पूछताछ जारी
एसीपी शालीमार गार्डन सिद्धार्थ गौतम के मुताबिक खुफिया विभाग इस मामले की जांच कर रहा है कि विदेशी महिला कब से देश में रह रही थी। पुलिस को आशंका है कि विदेशी महिला का वीजा भी एक्सपायर हो गया होगा। विदेशी महिला से खुफिया विभाग और स्थानीय पुलिस पूछताछ कर रही है।
Discussion about this post