गाजियाबाद। इलेक्ट्रिक व्हीकल फैक्ट्री में गुरुवार को आग लग गई। लपटें देख कर्मचारी वहां से भाग निकले। मौके पर पहुंची फायर फाइटर्स की टीम ने हालात पर काबू पाने की कोशिश के साथ ही आग की वजह तलाशनी शुरू कर दी है।
चीफ फायर ऑफिसर राहुल पाल ने बताया कि थाना ट्रॉनिका सिटी के सेक्टर ठ2 ट्रोनिका सिटी इंडस्ट्रियल एरिया में वंदे भारत इलेक्ट्रिकल व्हीकल फैक्टरी है। इसके इलेक्ट्रिकल व्हीकल में पेंट का काम होता था। इसमें पेंट शॉप में आग लगी है। यह पेंट शॉप टीन शेड के अंदर है। आग की सूचना ट्रोनिका सिटी फायर स्टेशन को मिली। तत्काल दो दमकल की गाड़ियां ट्रोनिका सिटी फायर स्टेशन से और एक दमकल की गाड़ी साहिबाबाद फायर स्टेशन से मौके पर रवाना की गई।
मालहानि का आंकलन जारी
सीएफओ ने बताया कि दमकलकर्मियों ने देखा कि आग बेहद भीषण है। तुरंत होज पाइप फैलाकर आग को बुझाने का प्रयास किया जा रहा है। काफी हद तक आग पर काबू पा लिया गया है। आग किन कारणों से लगी इसकी जांच की जा रही है। किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है। माल कितना जला है, इसका आंकलन फैक्ट्री संचालक करके बताएगा।
Discussion about this post