गाजियाबाद। कपड़ा कारोबारी के घर से 15 लाख चुराने वाली होम हेल्पर की मां को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि होम हेल्पर समेत भाई का पता नहीं लग सका है। उसके पति को पहले ही गिरफ्तार कर कुछ रकम पुलिस बरामद कर चुकी है।
मोदीनगर की हीरा एंक्लेव में हीरा एंक्लेव में रहने वाले अंशुल और उनकी पत्नी सोनिया धामा कपड़ा कारोबारी हैं। मेरठ के रोहटा रोड निवासी सम्मी बग्गा उनके यहां बतौर होम हेल्पर काम करती थी। अंशुल और परिवार के सभी लोग जयपुर गए थे। इसी बीच सोनिया ने अपने पति कपिल और अन्य सदस्यों के साथ मिलकर घर में रखी 15 लाख रुपये की नकदी चोरी कर ली थी। पुलिस टीमें घटना के खुलासे में लगी थी। पुलिस ने मंगलवार को घरेलू सहायिका के पति कपिल को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 1.19 लाख रुपये बरामद किए थे।
मां से मिले 19 हजार
एसीपी ज्ञानप्रकाश राय ने बताया कि टीम ने बुधवार सुबह सम्मी बग्गा की मां किरण को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 19 हजार रुपये की नकदी बरामद की। अभी सम्मी बग्गा और उसका भाई हनी पुलिस की पकड़ से दूर है। पुलिस दोंनों की तलाश में दबिश दे रही है।
Discussion about this post