गाजियाबाद। जिले में सक्रिय साइबर ठगों ने महिला को पार्ट टाइम जॉब का झांसा देकर टेलीग्राम पर टास्क कराया। इसी बीच उससे 4.42 लाख रुपये ठग लिए गए। महिला की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिय है।
टेलीग्राम पर टास्क कराकर अभयखंड में रहने वाली महिला से साइबर ठगों ने 4.42 लाख रुपये ठग लिए। ठगों ने व्हाट्सएप पर मैसेज भेजकर पार्ट टाइम जॉब का ऑफर देकर टेलीग्राम टास्क ग्रुप से जोड़ा था। महिला ने इंदिरापुरम थाने में सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धारा में मुकदमा दर्ज कराया है। महिला ने बताया कि 12 जनवरी को व्हाटसएप मैसेज आया था। संपर्क करने पर ठग ने टेलीग्राम टास्क ग्रुप पर जोड़ लिया। ठग ने मुनाफा कमाने का झांसा देकर कई बार में रुपये निवेश कराने शुरू कर दिए। शुरुआत में ठग ने रुपये दोगुना कर मुनाफा होना दिखाया। महिला ने आठ बार में 4.42 लाख रुपये की धनराशि निवेश कर दी।
सही साबित हुई आशंका
इस बीच ठगी का अंदेशा होने पर पूरी धनराशि निकालनी चाही तो ठग ने संपर्क बंद कर लिया। एसीपी इंदिरापुरम स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि ठगों की तलाश में टीम को लगाया गया है। कोशिश है कि जल्द से जल्द रकम रिकवर करने के साथ ही ठग भी पकड़े जाएं।
Discussion about this post