भाजपा के सातों राज्यसभा कैंडिडेट्स नामांकन, सीएम भी रहे मौजूद

लखनऊ। भाजपा के सात राज्यसभा कैंडिडेट बुधवार को विधानसभा पहुंचे। सातों ने नामांकन दाखिल किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत दोनों डिप्टी सीएम भी वहां मौजूद रहे। भाजपा ने सुधांशु त्रिवेदी, आरपीएन सिंह, अमरपाल मौर्य, चौधरी तेजवीर सिंह, संगीता बलवंत, साधना सिंह और नवीन जैन को राज्यसभा कैंडिडेट बनाया है।

राष्ट्रीय प्रवक्ता और राज्यसभा सदस्य सुधांशु त्रिवेदी ने नामांकन से पहले प्रेसवार्ता में आईएनडीआईए गबंधन पर कहा कि उनकी देखी जमाने की यारी, बिछड़े सभी बारी-बारी। भाजपा के लोकसभा चुनाव प्रभारी बैजयंत पांडा भी लखनऊ में हैं। उन्होंने कहा, तीसरी बार प्रचंड बहुमत के साथ मोदी सरकार बनने वाली है।

चौधरी तेजवीर बोले- विपक्ष का नाम मिटा देंगे
नामांकन के बाद राज्यसभा कैंडिडेट चौधरी तेजवीर सिंह ने कहा कि तीन बार लोकसभा का सदस्य रहा। एक बार फिर पार्टी ने उच्च सदन में जाने के लिए मौका दिया है। पार्टी ने जो उम्मीद जताई है, हम सभी पीएम मोदी का सपना साकार करेंगे। यूपी की सभी 80 सीट जीतकर विपक्ष का नाम मिटा देंगे। जाट समाज और जयंत के साथ आने के सवाल पर कहा-जाट समाज की पहले से मजबूती रही है। पश्चिमी यूपी एकतरफा वोट करने का मन बना चुका है।

हर पात्र को मिलेगा लाभ
राज्यसभा कैंडिडेट संगीता बलवंत ने कहा कि सात कैंडिडेट में पार्टी ने दो महिला उम्मीदवार उतारे हैं। मैं बिंद समाज से हूं। आजादी के बाद पहली बार किसी ने बिंद समाज की महिला को राज्यसभा भेजने का निर्णय लिया तो वह भाजपा है। समाज के अन्त्योदय और अंतिम पायदान के व्यक्ति को हर लाभ मिले, इसके लिए हमेशा तत्पर रहूंगी।

Exit mobile version