नोएडा। तेज रफ्तार कार की टक्कर से बाइक सवार दंपति की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि बच्ची हादसे में गंभीर रूप से घायल हुई है। घायल बच्ची का अस्पताल में इलाज चल रहा है। वहीं पुलिस ने कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
मामला जिले के सेक्टर 24 कोतवाली इलाके का है। पुलिस ने बताया कि कोतवाली फेज दो के गांव भंगेल में रहने वाले मूल रूप से बिहार के सारण जिले के रहने वाले रंजन कुमार अपनी पत्नी रूबी देवी और बेटी मिल्की के साथ दिल्ली से बाइक से अपने घर वापस लौट रहे। इसी दौरान तेज रफ्तार कार सवार ने सेक्टर 24 इलाके में टक्कर मार दी। जिसमें बाइक सवार रंजन कुमार और उनकी पत्नी की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि बच्ची गम्भीर घायल हो गई। जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया।
परिजन बिहार ले जाएंगे शव
हादसे के बाद रंजन कुमार के बेटे अतुल कुमार कार चालक के खिलाफ तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है। उधर पुलिस ने दोनों शव के पोस्टमार्टम करने के बाद परिजनों को सौंप दिए हैं। उधर बाइक सवार दंपति की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। परिजन शव बिहार लेकर जाने की तैयारी कर रहे हैं।
Discussion about this post