गाजियाबाद। मकान पर कब्जा किए बैठे दबंगों ने उसे खाली करने के नाम पर 12 लाख की रंगदारी मांगी। थानास्तर से इस मामले में कार्रवाई नहीं हुई। बाद में मामला कमिश्नर तक पहुंचा तो आनन-फानन में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।
मोदीनगर थाना क्षेत्र के गांव त्यौड़ी में आसिम ने अपनी पत्नी गुलबहार के नाम पर गांव में ही एक मकान खरीदा था। बैनामे के बाद मकान पर कब्जा लेने पहुंचे तो कुछ दबंगों ने मकान पर अवैध कब्जा कर लिया और मकान खाली करने के नाम पर उनसे 12 लाख रुपये की रंगदारी मांगी व मारपीट की। धमकी दी कि यदि रकम नहीं दी तो मकान नहीं मिलेगा। आसिम का आरोप है कि थाना पुलिस ने उन्हें काफी दिन तक चक्कर कटवाने के बावजूद कार्रवाई नहीं की। इसके बाद आसिम ने पुलिस कमिश्नर से मामले की शिकायत की।
ये हुए नामजद
एसीपी ज्ञानप्रकाश राय ने बताया कि तहरीर के आधार पर मंजूर, सरवती, चमन, मेहंदी हसन, आमना, अहमद, हसरत व एक अन्य खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।