गाजियाबाद। मौसम का मिजाज बदलने का नाम नहीं ले रहा है। गाजियाबाद समेत पूरे एनसीआर में सर्दी पूरे एनसीआर में अभी सर्दी से निजात मिलती नहीं दिख रही। मौसम विभाग के अनुसार गाजियाबाद समेत आसपास के जिलों में अगले 4 दिन तक कोल्ड वेव रहेगी। कहने को आज सुबह से धूप खिली हुई है, लेकिन लोगों को गलन का सामना करना पड़ रहा है।
पूरे एनसीआर और आसपास के जिलों में आज तेज हवाएं दिक्कत बन रही हैं। नतीजतन सुबह के समय अधिक सर्दी रही। दिन में धूप खिलने से तापमान 21 डिग्री तक पहुंच रहा है, लेकिन उसमें भी गलन है।
जिले में सुबह न्यूनतम तापमान 6.6 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं दिन में अधिकतम तापमान 21 डिग्री रहने को पूर्व अनुमान है। इससे पहले इससे पहले जनवरी और फरवरी के पहले वीक में हवा की अधिकतम गति 6 किलोमीटर की थी। एनसीआर में बीते 72 घंटों में हवा 20 किमी प्रति घंटा से चली, जिससे अधिक सर्दी का सामना करना पड़ा।
सुबह-शाम की सर्दी ने बढ़ाई दिक्कत
मौसम विभाग के अनुसार अभी सर्दी से राहत मिलती नही दिख रही। गाजियाबाद, नोएडा, मेरठ, हापुड़, बुलंदशहर, बागपत समेत पूरे एनसीआर में सुबह के समय पारा कम रहने से सर्दी है।
Discussion about this post