गाजियाबाद। वेव सिटी कालोनी में तेंदुए की दहशत फैल गई है। कुछ लोग इसे देखने की भी बात कह रहे हैं। वहीं एक वीडियो भी सामने आया है। मामले की भनक पर वन विभाग ने वहां सर्च आपरेशन शुरू कर दिया है।
वेव सिटी थाना क्षेत्र की वेव सिटी कॉलोनी के सेक्टर पांच में तेंदुआ दिखने की बात सामने आई है। इसका एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो का संज्ञान लेते हुए सामाजिक वानिकी के प्रभागीय निदेशक मनीष सिंह ने दो टीम मौके पर भेजी है और तेंदुआ सर्च करने का अभियान शुरू कर दिया गया है। पिछले कई दिनों से इस क्षेत्र में तेंदुआ दिखने की बात लोग कह रहे हैं। विभाग ने अभी इसकी पुष्टि नहीं की है। विभाग का कहना है कि सर्च ऑपरेशन के बाद ही पता चलेगा कि तेंदुआ है या फिर कोई और जंगली जानवर घूम रहा है।
कुत्ते को मारता दिखा तेंदुआ
वायरल वीडियो में तेंदुआ एक कुत्ते को मारता हुआ दिखा है। नतीजतन लोग देखभाल कर घर से निकल रहे हैं। घरों के दरवाजे और खिड़कियां भी दहशत के चलते पूरी तरह बंद करके रहने लगे हैं। खासकर बच्चों को घर से निकलने की मनाही हो गई है।