गाजियाबाद। मोदीनगर में सात साल की बच्ची को अगवा करके युवक ने उसके साथ रेप की कोशिश की। वारदात उस वक्त हुई, जब बच्ची मदरसे से लौट रही थी। मामले की जानकारी पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
नगर की एक कॉलोनी निवासी कामगार की सात वर्षीय बेटी मदरसे में पढ़ती है। गुरुवार शाम बच्ची मदरसे से लौट रही थी। आरोप है कि इसी दौरान एक पड़ोसी युवक बच्ची को चॉकलेट दिलाने का बहाने एकांत में ले गया। वहशी ने बच्ची के साथ छेड़छाड़ करते हुए अश्लील हरकत की और दुष्कर्म का प्रयास किया। बच्ची रोने लगी तो आरोपी ने उसकी पिटाई कर दी और उसके मुंह में कपड़ा ठूंस दिया। बच्ची रोती रही। रोने की आवाज सुनकर लोग उधर पहुंचे तो आरोपी वहां से भाग निकला। मामला दो सुमदाय से जुड़ा होने के कारण क्षेत्र में तनाव का माहौल पैदा हो गया।
आरोपी गिरफ्तार, माहौल सामान्य
एसीपी ज्ञानप्रकाश राय ने बताया कि तहरीर के आधार पर पॉक्सो और छेड़छाड़ सहित कई अलग-अलग धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी दीपक को गिरफ्तार कर लिया है। माहौल सामान्य है।
Discussion about this post