गाजियाबाद : तीन लोगों से लाखों रुपए की ठगी, जांच में जुटी साइबर सेल

गाजियाबाद। जिले में साइबर ठगी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। यहां तीन लोगों से साइबर ठगों ने लाखों रुपए की ठगी की है। पुलिस और साइबर सेल से की गई शिकायत में पता चला है कि एक युवती से ऑनलाइन टास्क पूरा करने की बदले में 5 लाख 15 हजार, ऑनलाइन जॉब लगवाने के नाम पर 5 लाख 90 हजार और एक युवक की के क्रेडिट कार्ड से 74 हजार की ठगी हुई है।

साइबर सेल और पुलिस से पहली शिकायत अर्थला के रहने वाले संजय कुमार ने की है। यहां संजय ने पुलिस को बताया कि उन्हें ऑनलाइन जॉब कराने के नाम पर साइबर ठगने उनसे संपर्क किया और उन्हें ऑनलाइन जॉब ऑफर किया जॉब लगवाने की आवाज में 5 लाख 90 रुपए उनसे अपने खाते में ट्रांसफर करवा लिए। जब संजय की जब भी नहीं लगी और पैसे भी वापस नहीं मिले तो उन्हें ठगी का एहसास हुआ और उन्होंने पुलिस और साइबर सेल से मामले की शिकायत की। दूसरा मामला वैभवखंड में लोटस पोंड सोसायटी की रहने वाली एक युवती के साथ हुआ। यहां साइबर ठगने युवती से ऑनलाइन टास्क पूरा कर अच्छी कमाई का झांसा देकर 5 लाख ₹15000 ठग लिए। साइबर ठगों द्वारा सबसे पहले युवती को फोन पर संपर्क कर उसे ऑनलाइन टास्क पूरा करने की आवाज में अच्छी कमाई करने की बात कही गई। जब युवती झांसे में आ गई। उन्होंने उसे टेलीग्राम ग्रुप में जोड़ा और उससे 5 लाख 15 हजार रुपए अपने खाते में ट्रांसफर करवा दिए। जब उसने पैसे निकालने का प्रयास किया तो पैसे नहीं निकले अब युवती को ठगी का एहसास हुआ। वहीं तीसरी ठगी की घटना खोड़ा के रहने वाले निजी कंपनी में सेल्स एग्जीक्यूटिव मनीष कुमार के साथ हुई। मनीष ने पुलिस को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि उनके ऑनलाइन खाता से 74 हजार रुपए साइबर ठगों द्वारा निकाल लिए गए। उन्होंने खोड़ा पुलिस से शिकायत की, लेकिन काफी दिनों बाद उनकी रिपोर्ट दर्ज हुई। उनके साथ हुई साइबर ठगी होने से वह मानसिक रूप से काफी परेशान है। आपको बता दे कि साइबर ठग लगातार लोगों को अच्छी कमाई करने का ज्यादा देकर ताकि का शिकार कर रहे हैं।

साइबर ठगों की तलाश में पुलिस
डीसीपी निमिष पाटिल ने जानकारी देते हुए बताया कि तीन लोगों से ठगी के मामले सामने आए हैं। तीनों मामलों में पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी। साइबर सेल भी उन खातों को तलाशी के जिन खातों में इन तीनों लोगों से रुपए ट्रांसफर करवाए गए हैं। जल्दी साइबर ठगों से पीड़ितों की रकम वापस कराने का प्रयास किया जाएगा।

Exit mobile version